सी. रविशंकर ने देहरादून के 61वें नए जिलाधिकारी का ग्रहण किया पदभार

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 03:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2009 बैच के अधिकारी सी. रविशंकर ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार संभाला।

रविशंकर ने शुक्रवार सुबह कलक्ट्रेट पहुंचकर 61वें जिलाधिकारी के रूप में अपना नया पदभार संभाला। उन्होंने साथ ही मुख्य कोषागार के डबल लॉक का भी दायित्व ग्रहण किया। 

बता दें कि इससे पहले रविशंकर अपर सचिव, उत्तराखंड सचिवालय के अतिरिक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, लैंसीडाउन, कोटद्वार के साथ मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा और चमोली पदों पर नियुक्ति के उपरान्त, जिलाधिकारी उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के पद पर भी कार्यरत रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static