CM रावत ने बागेश्वर में 44 योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 04:02 PM (IST)

 

बागेश्वरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बागेश्वर जिले में 44 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने 12141.40 लाख रुपए की 25 योजनाओं का लोकार्पण तथा 3664.61 लाख रुपए की 19 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें विधानसभा कपकोट की 18 तथा बागेश्वर की 26 योजनाओं हैं। उन्होंने ऊर्जा विभाग पिटकुल की 104 करोड़ रुपए की 132.33 केवी जीआईएस उप संस्थान बागेश्वर का भी लोकार्पण किया गया।

वहीं सीएम रावत ने उपसंस्थान के लोकार्पण की बधाई देते हुए कहा कि इस तकनीकी के द्वारा रिमोर्ट कंट्रोल से बागेश्वर के अतिरिक्त देहरादून से भी नियंत्रण किया जा सकेगा। इससे यह भी पता चलेगा कि किस क्षेत्र में विद्युत तार टूटे हुए है का पता चल सकेगा और उसका तुरंत सुधारीकरण किया जा सकेगा।

Nitika