हरीश रावत ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए ‘कैंडल मार्च'' की अगुवाई की

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 11:32 AM (IST)

 

देहरादूनः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार शाम यहां ऋषिकेश के एक रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग को लेकर एक “कैंडल मार्च” का नेतृत्व किया।

PunjabKesari

अंकिता भंडारी की पिछले साल उसके नियोक्ता द्वारा हत्या कर दी गई थी। मार्च गांधी पार्क से शुरू होकर घंटाघर चौराहे पर समाप्त हुआ। “कैंडल मार्च” में राज्य की बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया, जिन्होंने ‘अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे क़तिल ज़िंदा हैं' जैसे नारे लगाए। 

PunjabKesari

अंकिता भंडारी की कथित तौर पर सितंबर में रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों द्वारा उसके (अंकिता) एक वीआईपी आगंतुक को “अतिरिक्त सेवाएं” देने के उनके दबाव का विरोध करने पर हत्या कर दी गई थी। कथित हत्यारे जेल में हैं और मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल द्वारा पहले ही आरोपपत्र दायर किया जा चुका है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static