धन सिंह रावत ने केरल में शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण कर ली जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 01:54 PM (IST)

 

देहरादून(कुलदीप रावत): कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इन दिनों केरल के तीन दिवसीय भ्रमण पर हैं। इस दौरान उन्होंने केरल के स्कूलों, कॉलेजों एवं अस्पतालों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं एवं कार्यपद्धति को जाना। इसके साथ ही डॉ. रावत ने वहां के इंजीनियरिंग कॉलेज, आयुर्वेदिक अस्पतालों एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कामकाज की भी जानकारी ली।
PunjabKesari
डॉ. रावत ने कोल्लम स्थित माता अमृतानंद मठ एवं तिरुवनंतपुरम में श्रीपद्मनाभ मंदिर के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिये पूजा-अर्चना की। राज्य के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि वह इन दिनों केरल राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने बताया कि केरल राज्य की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं एवं कार्यपद्धति को समझने के लिए यहां के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं अस्पतालों का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों, चिकित्सकों व अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर वार्ता कर जानकारी हासिल की। इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं आयुर्वेदिक कॉलेजों की कार्यप्रणाली को भी जाना।

डॉ. रावत ने बताया कि केरल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। उन्होंने बताया कि यहां केरल के शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयोगों को उत्तराखंड में भी लागू किया जाएगा, विशेषकर टेली मेडिसिन सेवाओं में केरल के अनुभवों का लाभ राज्य को पहुंचाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अपने केरल प्रवास के दौरान उन्होंने वहां के आपदा प्रबंधन विभाग की कार्यशैली को भी बारीकी से जानने का प्रयास किया। इस दौरान डॉ. रावत ने राज्य के शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयोगों एवं अनुभवों को भी साझा किया।
PunjabKesari
वहीं इससे पूर्व डॉ. रावत ने कोल्लम स्थित माता अमृतानंद मठ के दर्शन कर माता अमृतानंदामयी से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही तिरुवनंतपुरम में श्रीपद्मनाभ मंदिर के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static