उत्तराखंड के थानों में शिकायती पत्र देने पर अब शिकायतकर्ता को मिलेगी रिसीविंगः डीजीपी

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 01:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के सभी थानों में अब शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत सुनने के साथ ही, पावती (रिसीविंग) भी दी जाएगी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने शनिवार को सभी जिला पुलिस प्रमुखों को यह अभूतपूर्व आदेश जारी कर दिए। उन्होंने प्रार्थना पत्र रिसीविंग की पद्धति को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सभी जिला प्रभारियों को प्रत्येक थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क को यह जिम्मेदारी देने के लिए भी निर्देशित किया है।

महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कर्मी न केवल थाने में आने वाले हर आगंतुक, शिकायतकर्ता और पीड़ित को अटेंड करेंगे बल्की उनसे प्रार्थना पत्र रिसीव कर उन्हें उसकी रिसीविंग भी देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static