PM का सपना जल्द होगा साकार, केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य हुआ शुरु

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 01:13 PM (IST)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। केदारनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना साकार होने की कगार पर है। इस समय केदारनाथ में भारी बर्फबारी के कारण बहुत अधिक सर्दी होती है, इसके बावजूद भी मजदूर अपने काम में जुटे हुए हैं। 

लोनिवि गुप्तकाशी के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंदिर के सामने सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरु हो गया है। पीएम ने 20 अक्टूबर को 5 योजनाओं का शिलान्यास किया था। सरकार का लक्ष्य है कि वह इन योजनाओं को बर्फबारी से पहले पूरा करे। इसके अन्तर्गत मंदाकिनी और सरस्वती नदी को मिलाने के लिए 300 मीटर लंबा और 50 फीट चौड़ा मार्ग बनाया जा रहा है। 

डीएम मंगेश घिल्डियाल के अनुसार मंदिर के सामने और पीछे के रास्ते को सुन्दर बनाने का कार्य भी लोनिवि गुप्तकाशी द्वारा जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा।