उत्तरकाशी में अतिवृष्टि के बाद रेडक्रॉस ने बढ़ाया मदद का हाथ, महासचिव ने राज्यपाल से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 09:13 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड के महासचिव डॉ. एमएस अंसारी ने भेंट कर, जानकारी दी कि हाल ही में उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना के बाद रेडक्रॉस द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग दिया गया।

अंसारी ने मौर्य को बताया कि रेडक्रॉस के वॉलियन्टर्स द्वारा प्रभावितों को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई गई। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि राज्य में आगामी मौसम सम्बन्धित संवेदनशीलताओं को देखते हुए रेडक्रॉस द्वारा पर्वतीय जिलों के लिए राहत सामग्री का बफर स्टॉक रखा जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध हो सके।

वहीं बेबी रानी मौर्य ने रेडक्रॉस वॉलियन्टर्स द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कार्यो में किए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को रेडक्रॉस से जोड़ा जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static