राज्य के अस्पताल हुए ऑनलाइन, घर बैठे होगा रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 12:48 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून के पंडित दीनदयाल कोरोनेशन अस्पताल पहुंच कर ई-रक्तकोष, ई-औषधि और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के 45 अस्पतालों में लोग घर बैठे डॉक्टरों से रजिस्ट्रेेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले मरीजों को लंबी लाइन में लगकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था लेकिन अब आप अस्पताल का प्रोफाइल देख कर उसमें अपने मरीज को भर्ती करा पाएंगे।

सीएम ने बताया कि ई-रक्तकोष के द्वारा राज्य में खून की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले मरीजों को यह परेशानी होती थी कि ब्लड बैंक में उस ग्रुप का ब्लड है या नहीं और दवाइयों का स्टॉक कितना है लेकिन अब एक क्लिक पर घर बैठे रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्टर और दवाइयों की उपलब्धता देख पाएंगे। इसके साथ- साथ ई-औषधि सिस्टम से राज्य में दवा केंद्रों पर नजर रखी जा सकेगी।