चारधाम यात्रा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पंजीकरण एवं यात्रा कार्ड हुआ अनिवार्य

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 10:03 AM (IST)

 

ऋषिकेशः चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में जांच चौकियों को सक्रिय कर दिया गया तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए केवल पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाए।

देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा, ‘‘ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि तीर्थयात्रियों की संख्या मंदिरों के लिए निर्धारित संख्या से ज्यादा नहीं होने पाए।'' उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को जांच चौकियों पर रोका जाएगा और उन्हें अनिवार्य पंजीकरण एवं यात्रा कार्ड दिखाए बिना आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा कार्ड में मंदिर जाने की तिथि और समय का स्पष्ट उल्लेख होगा।

वहीं अधिकारी ने कहा कि सूचना नहीं मिलने के कारण जो लोग बिना पंजीकरण करवाए आ गए हैं, उनके पंजीकरण की व्यवस्था की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static