शुरू हुआ पीएम मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 05:11 PM (IST)

देहरादूनः देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून आ रहे हैं। इसी के चलते राज्य सरकार ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। 

19 जून तक  कर सकते ऑनलाइन आवेदन 
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी योग दिवस के अवसर पर देहरादून के (एफआरआई) में 50 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे। यह कार्यक्रम 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल तक लोगों को लाने और ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए http://egatepass-uk.in/yoga_pass.php पर 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

विभिन्न स्थानों पर 2 सप्ताह का दिया जा निशुल्क प्रशिक्षण 
बता दें कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पतंजलि योगपीठ, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, आर्ट ऑफ लिविंग, परमार्थ निकेतन आदि संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त देहरादून और हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर 2 सप्ताह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
 

Nitika