रेखा आर्या ने समिति की बैठक में करोड़ों की जिला योजना का किया अनुमोदन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 12:07 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में वर्ष 2018-19 के लिए प्रस्तावित जिला योजना के परिव्यय का अनुमोदन हो गया है। राज्य की पशुपालन मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को जिला नियोजन समिति की बैठक में 32 करोड 10 लाख रुपए की प्रस्तावित जिला योजना का अनुमोदन किया।

जानकारी के अनुसार, रेखा आर्या ने बीते वर्षों की अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने के साथ ही जिला पंचायत को कार्यदायी संस्था बनाने के के भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना में बीते वर्ष की अपेक्षा 9 करोड़ रुपए की कटौती की गई है। इसके बावजूद जिला नियोजन समिति की ओर से निर्धारित किए गए प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाया जाएगा।

बता दें कि बैठक में चम्पावत और लोहाघाट के विधायक और भाजपा संगठन के पदाधिकारी नहीं पहुंचे। इस पर रेखा आर्या ने कहा कि जिले के दोनों ही विधायक अच्छा कार्य कर रहे हैं। वह अपने क्षेत्रों में व्यस्त हैं और उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा है कि वह जिले के विकास को प्राथमिकता देंगी।

Nitika