नई टिहरीः रेखा आर्या ने बांटे PVC राशन कार्ड, उज्जवला LPG कनेक्शन भी किए वितरित

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 12:16 PM (IST)

 

नई टिहरी/देहरादूनः उत्तराखंड की खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को आधुनिक पीवीसी राशन कार्ड प्रदान किए। साथ ही, निर्धन पात्र परिवारों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत, नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन भी वितरित किए।

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहाड़ी जनपदों में राशन ना मिलने की शिकायतें मिलती रहती हैं, जिसमें नेटवर्क के ना होने, अंगूठे का सही मिलान ना होना भी शामिल हैं। इस दशा में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित राशन डीलरों को ऑफलाइन माध्यम से राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

वहीं रेखा आर्या ने कहा कि ‘अपात्र को ना और पात्र को हां' अभियान के तहत 30 जून 2022 तक अंत्योदय अन्न योजना के 7899, प्रथमिक परिवार के 56,788 एवं राज्य खाद्य योजना के 26,890 सहित कुल 91,577 राशनकार्ड सरेंडर हुए हैं। इससे पूर्व, जिला आपूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने मंच से बताया कि जिले में अभी तक 143979 राशनकार्ड प्रचलित है, जिसमें से 84279 राशनकार्ड को वितरित किया जा चुका है।
 

Content Writer

Nitika