रेखा आर्य ने की महिला कल्याण की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 12:26 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री रेखा आर्या ने राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों (डीपीओ) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य पोषित महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

रेखा आर्या ने कहा कि विभाग द्वारा समाज की ऐसी महिलाओं, बालिकाओं और बालकों के बारे में जो समाज की मुख्यधारा में नहीं जुड़ पाए हैं, उन सबके सम्बन्ध में विशेष संवेदनशीलता दिखाई जाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित एवं अनाथ महिला एवं बच्चों के संबंध में चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

बैठक में कोरोना काल के दौरान विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। विभिन्न जिलों द्वारा सैनिटाईजिंग, फॉगिंग एवं दवाओं का छिड़काव, मास्क बनाने का कार्य एवं आईसोलेशन वार्ड बनाए जाने के अतिरिक्त कोरोना के रोकथाम के लिए योगा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बताया गया कि स्टाफ एवं सहवासनियों को कोविड बचाव का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static