पिथौरागढ़ के जुम्मा में राहत और बचाव अभियान जारी, धामी ने किया गांव का हवाई सर्वेक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 03:32 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के आपदाग्रस्त जुम्मा गांव में लापता लोगों की तलाश के लिए मंगलवार को भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा।
PunjabKesari
पिथौरागढ़ जिले के जुम्मा गांव में रविवार रात को बादल फटने से हुए भूस्खलन के काण जामुनी और सिरौडियार तोक में भारी नुकसान हुआ था। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। हादसे में गांव के सात लोग लापता बताए गए थे, जिसमें 5 लोगों के शव बरामद हुए है। इनमें एक ही परिवार के 3 मासूम बच्चे भी शामिल है। इनके अलावा 2 महिलाओं के शव मिले। 2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की ढूंढ खोज के लिए राहत और बचाव कार्य चलाया गया।
PunjabKesari
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को गांव का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों से भी भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रूपए की सहायता राशि के चेक भी दिए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static