पौड़ी में मृतक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पूरे गांव को किया गया सील

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 03:36 PM (IST)

 

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 10 मई को गाजियाबाद से लौटे व्यक्ति की होम क्वारंटाइन के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है।

पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव में 10 मई तारीख को गाजियाबाद से लौटा व्यक्ति की होम क्वॉरेंटाइन के दौरान 22 मई को मौत हो गई थी। इस व्यक्ति की जांच के बाद मालूम चला कि यह कोरोना पॉजिटिव था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव को सील कर दिया है और साथ ही पूरी पुलिस टीम को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण का कहर पहाड़ों में लगातार जारी है। पौड़ी में सोमवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पौड़ी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या 10 हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static