CM ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, नहरों संबंधी योजनाओं को स्वीकृति दिए जाने का किया अनुरोध

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। इस दौरान सीएम रावत ने केंद्रीय मंत्री से नहरों संबंधी योजनाओं को स्वीकृति दिए जाने अनुरोध किया।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री के समक्ष ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना' के तहत हर खेत को पानी योजना के अन्तर्गत पर्वतीय राज्यों के लिए मानकों में परिवर्तन या शिथिलीकरण प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में नहर निर्माण की लागत अधिक होने के कारण वर्तमान प्रचलित गाइडलाइन रुपए 2.50 लाख प्रति हेक्टेयर लागत की सीमा को बढ़ाकर 3.50 लाख प्रति हेक्टेयर किए जाने का अनुरोध भी किया।

वहीं सीएम रावत ने 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ के मद्देनजर हरिद्वार में एक एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का बनने का भी अनुरोध किया। नमामि गंगे की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

 

Nitika