सेवानिवृत्त हुए नैनीताल HC के मुख्य न्यायाधीश, अपने कार्यकाल में किए कई ऐतिहासिक फैसले

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 03:05 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। रंगनाथन ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले किए हैं।

रमेश रंगनाथन ने कहा कि उनका गृह प्रदेश केरल बेहद खूबसूरत है लेकिन उत्तराखंड जैसी प्राकृतिक सुंदरता शायद ही कहीं हो। अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश को जाना, समझा और प्रदेश के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस अवसर पर न्यायाधीश रवि मलिमथ ने कहा कि रंगनाथन ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले दिए हैं। इनके लिए वे हमेशा लोगों के दिलों में राज करेंगे।

वहीं न्यायाधीश रवि मलिमथ ने कहा कि अपने कार्यकाल के आखिरी दिन भी रंगनाथन ने उत्तराखंड में बनने वाले राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) को लेकर अहम फैसला दिया है।

Nitika