कांग्रेस में मचा आपसी घमासान, पार्टी के 2 बड़े नेता एक दूसरे के खिलाफ कर रहे बयानबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 12:45 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कांंग्रेस पार्टी के बीच चल रही गुटबाजी किसी से भी छिपी हुई नहीं है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश और हरीश रावत की लड़ाई अब सरेआम हो चुकी है। पार्टी के यह दोनों नेता सार्वजनिक मंचों पर एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह हरीश रावत से वरिष्ठ हैं। इसके साथ ही इंदिरा हृदयेश ने निशाना साधते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के हो, वह दूसरों के घरों पर पत्थर फेंका करते हैं।

बता दें कि हरीश रावत ने हाल ही में बजट सत्र के दौरान अपनी पार्टी के विधायकों की भूमिका पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को अज्ञानी शब्द से संबोधित कर मुद्दों को पकड़ पाने में असक्षम बताया है। हरीश रावत ने इंदिरा हृदयेश पर सरकार के मित्र होने तक की भी टिप्पणी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static