भाजपा-कांग्रेस में राजनीतिक चंदे को लेकर बयानबाजी हुई तेज

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 11:20 AM (IST)

उत्तराखंड(कुलदीप रावत): भाजपा और कांग्रेस में राजनीतिक चंदे को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दो दिवसीय दौरे पर किए गए खर्च को लेकर कांग्रेस ने पार्टी पर करारा तंज कसा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने काले धन का उपयोग करते हुए देश भर में संपत्ति खरीदी है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस आरोप का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जो भी चंदा देता है वह अपनी मर्जी से देता है। अधिकारियों और कर्मचारियों से चंदा मांगना कांग्रेस का काम है। 

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसके जवाब में पार्टी से तीखे स्वर में सवाल पूछते हुए कहा कि सिर्फ़ साढ़े तीन साल के कार्यकाल में पार्टी ने इतना धन इकट्ठा कर देश भर में ज़मीनें और कार्यालय कहां से खरीद डाले?

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी को चेक के जरिए चंदा लेने की सलाह दी थी, जिसके बाद से यह बयानबाजी का दौर लगतार तूल पकड़ता जा रहा है।