Ssp का पदभार संभालते ही सचेत हुईं रिद्धिम अग्रवाल, निकाय चुनाव को लेकर की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:39 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की नवनियुक्त रिद्धिम अग्रवाल ने एसएसपी का चार्ज संभाल लिया है। रिद्धिम अग्रवाल के द्वारा एसएसपी का चार्ज संभालते ही निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, निकाय चुनाव के मद्देनजर नवनियुक्त एसएसपी ने मंगलवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सीसीआर भवन में बैठक की। बैठक के दौरान एसएसपी ने हरिद्वार के सभी थाना अध्यक्ष स्तर के अधिकरियों के साथ बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं एसएसपी ने कहा कि राज्य में एक महीने बाद निकाय चुनाव होने है। उन्होंने कहा कि चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनके लिए एक चुनौती के समान है।

रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि आपराधिक घटनाओं, वीआईपी दौरों और विवेचना के लिए टीम वर्क के साथ काम किया जाएगा। बता दें कि राज्य में 18 नवंबर को निकाय चुनाव होने है। इसे रिद्धिम अग्रवाल एक चुनौती मानकर चल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static