ऋषिकेश AIIMS ने जारी की सलाह- मरीजों के रिश्तेदारों का होगा COVID परीक्षण

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 02:34 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश ने मरीजों के तीमारदारों के लिए परामर्श जारी किया है। एम्स में मरीज के साथ एक ही तीमारदार को रहने की अनुमति होगी। वहीं मरीज के साथ-साथ तीमारदार का भी कोविड परीक्षण किया जाएगा।

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ऋषिकेश एम्स ने परामर्श जारी किया है। उन्होंने कहा कि मरीज के साथ एक ही तीमारदार को आने की अनुमति दी है ताकि एम्स में अनावश्यक भीड़ ने बढ़े।

वहीं एम्स प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मरीज के साथ आने वाले तीमारदार का भी मरीज के साथ कोविड टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद दोनों की रिपोर्ट आने तक दोनों को अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा।

बता दें कि तीमारदार और मरीज की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों को साथ रहने अनुमति दी जाती है। इसके बाद तीमारदार मरीज की देखभाल कर सकता है।
 

Nitika