पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, आवाजाही हुई बाधित

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 02:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बंद हो गया। इसके कारण हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं बीआरओ की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

जानकारी केे अनुसार, ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर नहर में पानी के रिसाव के कारण भारी मलबा आ गया, जिसके कारण हाईवे खाकरा में बंद हो गया। हाईवे बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बीआरओ की टीम के द्वारा मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

वहीं इस साल बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लामबगड़ भस्खलन क्षेत्र में हाईवे का सुधारीकरण कार्य साल 2018 के अक्टूबर महीने में ही पूरा होना था लेकिन अभी तक हाईवे का कार्य 50 प्रतिशत तक भी पूरा नहीं हो पाया है।

बता दें कि भूस्खलन क्षेत्र के लगभग 500 मीटर हिस्से में लोक निर्माण के एनएच शाखा की ओर से साल 2016 से सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सरकार से एनएच को 96 करोड़ का बजट भी स्वीकृत करवाया गया है।
 

Nitika