भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, दोनों तरफ लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 02:15 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ों के दरकने का सिलसिला जारी है। वहीं बारिश के बाद हुए भूस्खलन से ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में भारी बारिश के बाद ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर नीर गड्डू के पास भूस्खलन हो गया। भूस्खलन होने के कारण रास्ता बंद हो गया और दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। वहीं भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से चमोली जिले में भी 2 घर और 2 गौशालाएं मलबे में दब गई। घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद ना होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

बता दें कि एसडीआरएफ के आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि आपदा की स्थिति को देखते हुए राज्यभर में 30 टीमें तैनात की गई है। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर मदद के लिए अतिरिक्त टीमों को रिजर्व पर रखा गया है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static