चमोलीः मलबा आने से 2 घंटे बंद रहा ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे, यात्रियों को हुई परेशानी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 02:09 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर रोड कटिंग का कार्य जारी है। इसी के चलते रोड कटिंग के दौरान सड़क पर मलबा आ गया, जिससे हाईवे पर लगभग 2 घंटों तक वाहनों का जाम लगा रहा। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ हाईवे पर उमट्टा से कालेश्वर तक पिछले कुछ दिनों से ऑल वेदर रोड निर्माण चल रहा है। इसी बीच रोड कटिंग कार्य के दौरान सड़क पर मलबा बिखर गया। इतना ही नहीं सड़क पर मलबा आने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

वहीं सड़क के दोनों तरफ लगभग 2 घंटे तक वाहनों का जाम लगा रहा। इससे बद्रीनाथ और हेमकुंड यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि लोगों के द्वारा हाईवे को दुरुस्त करने की मांग की गई। इसके बाद प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर यातायात को सुचारू किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static