ऋषिकेश AIIMS का यूरोलॉजी विभाग सील, नर्सिंग ऑफिसर में हुई थी कोरोना की पुष्टि

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 11:27 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स के यूरोलॉजी विभाग में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर के जांच की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आने के बाद एम्स सहित स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। साथ ही एहतियात के तौर पर यूरोलॉजी विभाग का पूरा परिसर सील कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, ओडिशा निवासी नर्सिंग ऑफिसर को शनिवार को गले में दर्द की शिकायत के बाद उसके रक्त के नमूने लिए गए। इसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला सामने आने के बाद एम्स सहित स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। विभाग में भर्ती सभी मरीजों और स्टाफ की भी जांच के लिए रक्त के नमूने लिए जा रहे हैं।

वहीं कोरोना पीड़ित ऑफिसर के निवास स्थान 20 बीघा क्षेत्र को भी 100 मीटर के दायरे में प्रशासन ने सील कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से पीड़ित के निवास स्थान पर दूसरी मंजिल में रहने वाले एक परिवार और अन्य कर्मचारियों को भी जांच के लिए एम्स भेजा गया है। जिसके बाद सभी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static