रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने में पेयजल-रिवर फ्रंट योजना से मिल सकता है लाभ

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 04:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रदूषण और गंदगी के कारण नाले में बदल चुकी रिस्पना नदी को पुनर्जीवीत करने का बीड़ा उठा लिया हैं। इसी क्रम में उन्होंने रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के अन्तर्गत 2.50 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार ,सीएम की इस योजना को राज्य योजना आयोग के द्वारा तैयार 800 करोड़ रुपए की पेयजल रिवरफ्रंट योजना से सहायता मिल सकती है। इसके अन्तर्गत रिस्पना नदी को लखवाड़ जलविद्युत परियोजना के साथ जोड़ा जा सकता है। 

बता दें कि देहरादून में पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते पानी की समस्या को पूरा करने के लिए राज्य योजना आयोग ने 300 मेगावाट की लखवाड़ परियोजना के बांध से पेयजल नेटवर्क बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए की एक योजना तैयार की है। इससे रिस्पना और बिंदाल नदी को पुनर्जीवीत किया जा सकता है। 

Nitika