ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार के विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से की चर्चा

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 05:01 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने रविवार को नयी दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर राज्य की विकास योजनाओं एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की।

ऋतु ने कोटद्वार को जिला बनाने से लेकर क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर सांसद बलूनी से विस्तार मे चर्चा वार्ता की। सांसद ने उत्तराखंड के आगामी बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष से जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु की बलूनी से यह पहली मुलाकात है। इस अवसर पर बलूनी ने उन्हें राज्य की प्रथम महिला विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में सफलतम कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static