रुद्रप्रयागः गड्ढों में बदली जिला मुख्यालय की सड़कें, स्थानीय लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 02:06 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कई बार राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही है लेकिन रुद्रप्रयाग के जिला मुख्यालय में ही सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग के जिला मुख्यालय की सड़कें बारिश होने पर तालाब में बदल जाती है, जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही लोगों की परेशानियां तब और बढ़ जाती है जब जिम्मेदार विभाग इन गड्ढों पर डामरीकरण करने की बजाय इन में मिट्टी भर देता है, जो कीचड़ बनकर ना केवल पैदल आने-जाने वाले मुसाफिरों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है बल्कि स्कूली बच्चों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। इतना ही नहीं दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना के लिए आमंत्रण देता है।

वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया है लेकिन विभाद के द्वारा स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। बता दें कि यह सड़क ऑल वेदर रोड के दायरे में नहीं है, इसके बावजूद भी विभाग के द्वारा इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 

Nitika