उत्तरकाशी: भारी बारिश के बाद पहाड़ी से गिरी चट्टानें, धरासू के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 12:43 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में मॉनसून सीजन शुरू होने के साथ ही पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन शुरू हो गया है। इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले में स्थित धरासू में पहाड़ी से चट्टानें नीचे गिर गई, जिसके चलते गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया है।

सोमवार देर रात हुई तेज बारिश से उत्तरकाशी का धरासू भूस्खलन जोन एक बार फिर नासूर हो गया है। पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और बोल्डर से गंगोत्री हाइवे धरासू के पास बंद हो गया। साथ ही पहाड़ी से मलबा गिरकर सड़क पर आ गया है। इसके बाद गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है।

बता दें कि हाइवे पर जिले में लौट रहे आवश्यक सामग्री के वाहन सहित प्रवासियों, यात्रियों के वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static