जाको राखे साइयां मार सके ना कोयः धूप में बैठकर पढ़ रहे थे बच्चे तभी भरभराकर गिर गई स्कूल की छत

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 12:56 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। स्कूल का जर्जर भवन उस समय भरभराकर गिर गया, जब सभी बच्चे स्कूल के बाहर धूप में पढ़ाई कर रहे थे। इस हादसे पर यह कहावत 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' कहावत पर सटीक बैठती हुई दिखाई दे रही है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा हरिद्वार के लक्सर में कंकरखाता गांव का है, जहां पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ठंड होने के कारण लगभग 80 छात्रों को धूप में बिठाकर पढ़ाई करवा रहे थे। इसी बीच विद्यालय के भवन की हालत खस्ता होने के कारण एक कमरे की छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे से बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं गनीमत रही कि बच्चे बाहर धूप में पढ़ाई कर रहे थे और बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए।

बता दें कि इस हादसे के बाद से बच्चों के परिजनों में डर पैदा हो गया है। इसी के चलते वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। विद्यालय की प्राधानाचार्य गीता देवी गुप्ता का कहना है कि स्कूल के भवन गिरने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

Nitika