अचानक भर-भराकर गिरी मकान की छत, मां-बाप ने सीने से लगाकर बचाई 2 मासूमों की जान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 05:11 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड में सोमवार को अचानक एक मकान की छत भर-भराकर गिर गई। इस दौरान पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया लेकिन मां-बाप ने अपने बच्चों को कोई हानि नहीं पहुंचने दी।

जानकारी के अनुसार, हादसा बागेश्वर जिले का है, जहां पर बिमोला गांव में मां-बाप और उनके 2 बच्चे सो रहे थे। इसी बीच छत की बल्ली खिसक गई और छत गिर गई। बाप ने अपने दोनों बच्चों को सीने के साथ चिपका लिया और उन्हें खरोंच तक ना आने दी। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को बाहर निकाला गया। 15 मिनट तक मलबे में दबे रहने के कारण मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मां-बाप ने अपने ऊपर इतनी देर तक भारी मलबा पड़ा रहने दिया लेकिन अपने 16 दिन के बेटे और 3 साल की बेटी को खरोंच तक ना आने दी। बता दें कि घटना की सूचना बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को दी गई। इसके साथ ही एसडीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर डीएम को रिपोर्ट सौंपी है।

Nitika