RSS के प्रतिनिधिमंडल ने धामी से की मुलाकात, ‘फर्जी'' सूची के मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने का किया अनुरोध
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 01:07 PM (IST)

देहरादूनः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की और सोशल मीडिया पर साझा की जा रही एक ‘फर्जी' सूची के मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने का अनुरोध किया।
इस फर्जी सूची में दावा किया जा रहा है कि संघ के उक्त पदाधिकारी ने अपने रूतबे का दुरुपयोग करके अपने रिश्तेदारों और परिजनों को सरकारी नौकरी दिलाई है। संघ के राज्य स्तर के पदाधिकारी के मित्रों, पहचान वालों और रिश्तेदारों का नाम कथित रूप से इस सूची में शामिल है और इसमें दावा किया जा रहा है कि उन्हें 2017 से 2022 के बीच विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियां दिलाईं और खनन और शराब की दुकान के ठेके दिलाए।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की और ज्ञापन सौंप कर इस पूरी घटना को आरएसएस पदाधिकारियों को बदनाम करने का षड्यंत्र बताया।