भगवान बद्रीनाथ की आरती पर सियासत तेज, राज्य सरकार ने रचयिता का ऐलान कर छेड़ दी नई बहस

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 05:02 PM (IST)

हल्द्वानीः भगवान बद्रीनाथ की आरती को लेकर मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भगवान बद्रीनाथ की आरती के मंत्रों के साथ एक सवाल भी गूंज रहा है कि 'पवन मंद सुगंध शीतल' आरती हकीकत में लिखी किसने है? इस आरती को 100 से भी अधिक साल हो चुके हैं लेकिन हाल ही में राज्य सरकार ने इसके रचयिता का ऐलान कर एक नई बहस छेड़ दी है।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार का कहना है कि स्थानीय लेखक धन सिंह बर्थवाल ने यह आरती लिखी है, वहीं दूसरा पक्ष 1860 के दशक में नंदप्रयाग के एक पोस्ट मास्टर फखरूउद्दीन सिद्दीकी के परिवार ने इस आरती की रचना पर दावा किया था।

वहीं बद्रीनाथ धाम की आरती किसने लिखी इस मामले में जानकारों और रचना को संरक्षित करने वालो का कहना है कि यह शोध का विषय है, जिसमें इतिहासकारों और पुरोहितों की एक टीम गठित की जानी चाहिए। बता दें कि आरती की किताब सन 1889 में प्रकाशित हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static