शीतकाल के लिए बंद हुए चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट, अब 6 महीने बाद श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 10:51 AM (IST)

 

गोपेश्वरः उत्तराखंड के पंच केदार तीर्थयात्रा क्षेत्र के तहत आने वाले रुद्रनाथ मंदिर के कपाट सर्दियों के मौसम के मद्देनजर शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए। इस मौसम के दौरान यहां बर्फबारी होती है।

मंदिर के मुख्य पुजारी वेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पुजारियों ने सुबह ब्रह्म मुहूर्त (शुभ मुहूर्त) पर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक किया और विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि देवता की प्रतीकात्मक छवि को तब गोपालेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में फूलों से सजी पालकी में ले जाया गया, जहां शीतकाल के दौरान उनकी पूजा की जाएगी।

बता दें कि रुद्रनाथ पंच केदार क्षेत्र में स्थित 5 प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है, जो 10,500 फुट से अधिक ऊंचाई पर है। इसके अतिरिक्त 4 अन्य तीर्थस्थल केदारनाथ, तुंगनाथ, मध्यमहेश्वर और कल्पेश्वर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static