आज 21 सालों बाद रुद्रप्रयाग को मिला अपना जिला न्यायालय भवन, नैनीताल के जज ने किया लोकार्पण

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 06:39 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले को आज 21 सालों बाद अपना जिला न्यायालय भवन मिल गया है। बेला खुर्द में स्थित जिला जज के नवनिर्मित भवन का उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा ने लोकार्पण किया।

जानकारी के अनुसार, साल 2005 में जिला जज के मुख्य भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह भवन 8 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। भवन के लोकार्पण के दौरान यह कहा गया कि जिला जज के नवनिर्मित भवन को बद्रीनाथ हाइवे से जोड़ने के लिए अलकनन्दा नदी पर पुल लगाया जाना चाहिए, जिससे न्यायालय में पहुंचने के लिए सुगमता होगी। इसके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने के लिए 50 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा।

बता दें कि अभी तक जिला मुख्यालय मुख्य बाजार स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में संचालित था, जहां पर जगह कम होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static