22 सालों से ग्रामीण कर रहे थे सड़क निर्माण की मांग, प्रशासन के द्वारा सुध ना लेने पर खुद ही उठाया बीड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 04:45 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में चमोली जिले के एक गांव के ग्रामीण लगभग 2 दशक से अधिक समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। प्रशासन के द्वारा सुध ना लेने पर ग्रामीणों ने स्वयं ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के दूरस्थ स्यूणी मल्ली गांव के ग्रामीण पिछले 22 सालों से मोटर सड़क को लिए दर-दर भटक रहे थे। प्रशासन से गुहार लगाने के बाद स्यूणी मल्ली गांव के कई लोग गेती फावड़े लेकर घरों से निकले और सड़क कटान में जुट गए। ग्रामीणों ने मिलकर 14 दिनों में 150 मीटर सड़क खोद दी। वहीं गांव की महिलाओं का कहना है कि सड़क ना होने के कारण इस गांव की कई बहनों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता उनका गर्भपात तक हो चुका है। इसके कारण कई महिलाएं हर साल अपने बच्चे खो देती हैं।

बता दें कि गैरसेंण तहसील मुख्यालय से लगभग 6 किमीं दूर आगरचट्टी से 7 किमीं खड़ी चढ़ाई पर स्थित स्यूणी गांव के लोगो ने साल 1996 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार से सड़क की मांग की थी।
 

Nitika