राजाजी टाइगर रिजर्व में वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर सफारीकर्मियों की हड़ताल

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 05:27 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर है। राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी सफारी कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

जानकारी के अनुसार, राजाजी टाइगर रिजर्व विभाग के द्वारा सफारी वाहनों की संख्या को बढ़ाया नहीं जा रहा है। इससे परेशान होकर सफारी वेल्फेयर एसोसिएशन ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर धरना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पार्क में कोई भी गाड़ी ना होने के कारण पर्यटक भी मायूस दिखाई दे रहे हैं। वहींं राजाजी सफारी वेलफेयर सोसायटी का कहना है कि वन विभाग एक राज्य में 2 नियम लागू कर रही है। उनका यह भी कहना है कि कॉर्बेट पार्क में पहले की तरह वाहनों की संख्या सीमित है। प्रत्येक गेट पर गाड़ियों की संख्या 20 तक निर्धारित की गई है।

सफारी कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गाड़ियों की संख्या को नहीं बढ़ाया गया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बता दें कि इससे देश-विदेश से पहुंचने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static