संतों ने राज्यपाल से की मुलाकात, राम मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 12:59 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले बड़ी संख्या साधु-संत राजधानी देहरादून के राजभवन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मोर्य से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार, साधु-संतों ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि हिदू समाज लंबे समय से राम मंदिर निर्माण को लेकर आन्दोलनरत है। राम मंदिर निर्माण हिंदुओं की आस्था और महत्व का सबसे बड़ा विषय है। संतों का कहना है कि लंबे समय से मंदिर के निर्माण को लेकर कोई फैसला ना आने से समाज में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। 

वहीं संत समाज का कहना है कि इस समस्या का समाधान केवल राम मंदिर के निर्माण के द्वारा ही संभव हो सकेगा। बता दें कि संत समाज के साथ-साथ आम जनता के द्वारा भी राम मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण की मांग की जा रही है। 
 

Nitika