Lok Sabha Elections: अल्मोड़ा में बगावत की शुरुआत, सज्जन टम्टा ने किया निर्दलीय नामांकन

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 04:49 PM (IST)

अल्मोड़ाः लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में बगावत की शुरुआत हो गई है। दरअसल, अल्मोड़ा सीट पर टिकट की दावेदारी करने वाले सज्जन लाल टम्टा ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय नामांकन कर दिया है।

सज्जन टम्टा ने कांग्रेस पर उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने के दौरान उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी से विधानसभा अथवा लोकसभा का टिकट देने का आश्वासन दिया था। वह पिछले 5 सालों से लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो मजबूरी में उनको निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान में उतरना पड़ा। 

ज्ञात हो कि, 17वीं लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे, जबकि उत्तराखंड में चुनाव एक ही चरण में समाप्त हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static