रोहित शेखर हत्याकांडः दायर चार्जशीट पर साकेत कोर्ट ने लिया संज्ञान, 25 जुलाई को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः रोहित शेखर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को साकेत कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को करने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसने 518 पृष्ठीय आरोप पत्र साकेत अदालत में दायर किया है और इसमें रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी सहित 56 लोगों के नाम गवाह के तौर पर दर्ज किए गए हैं। आरोप पत्र के अनुसार 35 वर्षीय वकील अपूर्वा के खिलाफ धारा 302 के तहत आरोप तय किए हैं, जो हत्या से संबंधित है। इसके तहत दोषी पाए जाने पर मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

बता दें कि पत्नी अपूर्वा पर आरोप है कि 15-16 अप्रैल की रात को उसने रोहित का गला दबाकर और मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी थी। शराब के नशे में होने के कारण रोहित अपूर्वा से अपना बचाव नहीं कर सका था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static