रोहित मर्डर केसः शक के घेरे में पत्नी, जांच के लिए भेजे गए बालों और नाखूनों के नमूने

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 05:37 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत मामले को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। क्राइम ब्रांच के द्वारा रोहित की पत्नी अपूर्वा को शक के दायरे में लिया जा रहा है। इसके साथ ही जांच के लिए क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अपूर्वा के बालों और नाखूनों के नमूने लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच के द्वारा रोहित की पत्नी अपूर्वा को एम्स में ले जाकर उनके बाल और नाखूनों के नमूने लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। इसके साथ ही घटना के दौरान घर में मौजूद 2 नौकरों के नाखूनों के नमूने भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं रोहित की मौत के बाद उसकी गर्दन पर रगड़ के निशान पाए गए थे। इसके साथ ही रोहित के एक हाथ पर भी ऐसे ही निशान थे।


बता दें कि शादी के बाद से रोहित और अपूर्वा के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। इसके साथ ही दोनों में तलाक को लेकर कई बार चर्चा होने के बाद यह तय हुआ था कि इस पर जून में फैसला होगा। झगड़े के बाद 3 से 29 मार्च तक अपूर्वा अपने मायके में रही थी। इसके बाद अपूर्वा 30 मार्च को वापस अपने ससुराल लौटी थी। इसके अतिरिक्त मां उज्जवला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपूर्वा और उसका परिवार रोहित की जायदाद को हड़पना चाहता था।



 

Nitika