शतप्रतिशत वैक्सीन कराने वाला पहला गांव बना सरकड़ीः जिलाधिकारी रंजना राजगुरु

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 08:34 PM (IST)

 

नैनीताल/रूद्रपुरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की जिलाधिकरी रंजना राजगुरु ने शनिवार को बाजपुर तहसील के सरकड़ी गांव में 45 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए ग्राम प्रधान जसविंदर सिंह समेत चार लोगों को सम्मानित किया।

राजगुरु ने बधाई देते हुए कहा कि सरकड़ी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला जिले का पहला गांव है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराने में गांव के प्रधान समेत आशा कार्यकर्ता प्रेमा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिथिलेश एवं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता पूरन सिंह ने आपस में सामंजस्य बना कर से सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने सभी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अन्य ग्राम पंचायतों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं जनपद में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

ग्राम प्रधान जसविन्दर सिंह ने बताया कि गांव में 45 वर्ष की आयु से ऊपर 236 लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है सिर्फ गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को वंचित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीएस पंचपाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static