सतपाल महाराज के परिजन होम क्वारंटाइन के बाद फिर ऋषिकेश AIIMS में हुए भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 05:01 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती हो गया था। वहीं सोमवार को होम क्वारंटाइन होने के बाद उनका सारा परिवार आज फिर से ऋषिकेश एम्स में भर्ती हो गया है।

सतपाल महाराज और उनके परिवार के 7 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें और उनके परिवार को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवा दिया गया था। इसके बाद सोमवार को कैबिनेट मंत्री के परिवार के 5 सदस्यों को डिस्चार्ज कर दिया था। साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी।

वहीं मंगलवार को फिर से सतपाल महाराज के परिवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया। बता दें कि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उनके परिवार के सदस्यों को दोबारा अस्पताल में भर्ती क्यों करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static