सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास कार्यों पर की चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 06:05 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात कर राज्य के विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की।

पटेल से मुलाकात में महाराज ने टिबरसैंण महादेव यात्रा की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया। महाराज ने एक बयान में कहा कि टिबरसैंण महादेव में अमरनाथ की तरह बहुत बड़े शिवलिंग की रचना होती है। यदि केन्द्र सरकार यहां के लिए यात्रा की अनुमति प्रदान करती है तो पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ उत्तराखंड के इस अंतिम गांव में अन्य स्थानीय लोग भी आकर बसेंगे। जनरल सिंह से मुलाकात के दौरान महाराज ने ऑल वेदर रोड का मुद्दा उठाया और कहा कि चारधाम यात्रा के लिए इस कार्य को जल्द पूरा करने का आग्रह किया।

महाराज ने उनसे यह अनुरोध किया कि ठंड के मौसम में सड़कों पर बर्फबारी से पर्यटकों को असुविधा न हो इसके लिए सड़कों पर जमा बर्फ की सफाई का भी उचित प्रबंध होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सिंह शीघ्र ही ऑल वेदर रोड के निरीक्षण के लिए उत्तराखंड आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static