फिल्म ''छपाक'' से प्रेरित हुई उत्तराखंड सरकार, तेजाब पीड़ितों को पेंशन देने की बनाई योजना

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 05:31 PM (IST)

देहरादूनः तेजाब हमला पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी फिल्म 'छपाक' से प्रेरित होकर उत्तराखंड सरकार ने राज्य में ऐसे हमलों के बाद उससे उबरने का प्रयास कर रहे और नए सिर से अपना जीवन शुरू कर रहे पीड़ितों को पेंशन देने की योजना तैयार की है।

राज्य की महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को बताया कि उनके विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसे जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में ऐसे हमलों से जूझ रहे 10 पीड़ित हैं। ये लोग फिलहाल हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में रह रहे हैं।

वहीं महिला कल्याण मंत्री ने बताया कि ऐसी महिलाओं को 7,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए मासिक पेंशन देने का प्रस्ताव है ताकि वह गरिमापूर्ण तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static