प्रशासन की सूझ-बूझ से बची स्कूली बच्चों की जान, भारी बारिश से ढही स्कूल की इमारत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 06:45 PM (IST)

चमोली: उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। चमोली जिले के गोपेश्वर इलाके में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की इमारत भारी बारिश होने के कारण ढह गई। गनीमत रही कि प्रशासन के द्वारा मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद किया गया था।

जानकारी के अनुसार, राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबक कर बैठ गए हैं। इसके साथ ही ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों के सभी जिलों में जिलाधिकारियों के द्वारा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static