चालक की बड़ी लापरवाहीः 10 बार इधर-उधर टकराई स्कूल बस, बाल-बाल बचे बच्चे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 01:34 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में स्कूल बस के चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर बच्चों से भरी स्कूल बस अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले 10 बार इधर-उधर टकराई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया और किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं पहुंची।

जानकारी के अनुसार, घटना ऋषिकेश जिले की है, जहां पर डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का बस चालक 36 बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान स्कूल से निकलने के बाद बस रास्ते में लगभग 10 जगह पर इधर-उधर टकराई। वहीं बस को अनियंत्रित होते देख लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने शोर मचाकर चालक को बस रोकने का इशारा किया। बस की टक्कर से तपोवन में एक दुकान के परखच्चे उड़ गए।

बता दें कि भीड़ के शोर मचाने के बाद चालक ने स्पीड को कम किया और आखिरकार बस को रोक दिया। बस के रुकने के बाद बच्चों ने राहत की सांस ली। इसके साथ ही लोगों ने चालक को खूब फटकार लगाई। फिलहाल इस गंभीर मामले पर स्कूल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static