शराब के नशे में बच्चों से भरी स्कूली बस चला रहा था ड्राइवर, ट्रैफिक पुलिस के बूथ से हुई टक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:44 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में एक निजी स्कूल बस के चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर नशे में धुत होने के कारण चालक बस का नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रैफिक पुलिस के चबूतरे से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा पिथौरागढ़ जिले का है, जहां पर मंगलवार को विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल का बस ड्राइवर छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। इसी बीच चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस टनकपुर रोड तिराहे के पास यातायात पुलिस के चबूतरे से टकरा गई। इसके बावजूद भी बस चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और गाड़ी की टायर भी टेढ़ा हो गया। इससे बस में सवार बच्चे घबरा गए और उनमें अफरा-तफरी मच गई।

वहीं रास्ते से निकल रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बोहरा और सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जोशी ने बस को रुकवाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के ड्राइवर राजेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पुलिस के द्वारा बस चालक का मेडिकल करवाने पर शराब के नशे मे होने की पुष्टि हुई है।

 

Nitika