प्रशासन के दावों की खुली पोलः पुल ना होने के कारण जान जोखिम में डालकर ट्राली पर झूलते स्कूली बच्चे

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 02:40 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में प्रशासन के दावों की पोल खोलता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर मॉनसून सीजन के दौरान पुल ना होने के कारण स्कूली बच्चे और बुजुर्ग अपनी जान जोखिम में डालकर ट्राली पर झूलते दिखाई दे रहे हैं।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मामला हल्द्वानी जिले से लगभग 8 किमी. की दूरी पर स्थित दानीजाला गांव का है, जहां पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे उफनती गौला नदी को पार कर रहे हैं। परिजन अपने बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए ट्रॉली तक 1 घंटा पहले छोड़ने आते हैं। इतना ही नहीं जब तक बच्चा ट्रॉली से आर पार नहीं हो जाता, वह घर नहीं लौट सकते।

वहीं ग्रामीणों के द्वारा लगातार गौला नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही है। इस पर नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल मामले को संज्ञान में लेकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की बात कह रहे हैं। बता दें कि इस ट्रॉली का निर्माण आर्मी से रिटायर्ड फौजी जीवन थापा के द्वारा किया गया है, जिस पर बैठकर दानीजाला गांव के बच्चे गौला नदी को पार कर स्कूल पहुंचते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static