उत्तराखंड में 8 फरवरी से खुलेंगे छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल, मंत्रिमंडल की बैठक का फैसला

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 10:32 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि राज्य में छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल 8 फरवरी से खुलेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह फैसला सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए है। इससे पहले नवंबर, 2020 में राज्य सरकार ने सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोला था। मार्च, 2020 में कोरोना के कारण बंद होने के बाद पहली बार इतने व्यापक स्तर पर राज्य में स्कूली कक्षाओं को शुरू करने का फैसला किया गया है।

वहीं मदन कौशिक ने कहा कि स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल खरीदने हेतु सभी वर्ग की छात्राओं को 2,800 रुपये की राशि दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static